भारतीय रेलवे  की सब्सिडियरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन  ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की नई सर्विस शुरू की है | आईआरसीटीसी ने डिटिजल पेमेंट प्रोवाइडर पेटीएम  के साथ मिलकर डिजिटल टिकटिंग की सुविधा दी है | यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों के माध्यम से टिकट खरीद सकेंगे | यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे रेल यात्रियों के बीच कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए एटीवीएम पर यूपीआई  के जरिए टिकट सेवाओं के लिए डिजिटल रूप से भुगतान करने का विकल्प प्रदान कर रहा है | यह भारत के रेलवे स्टेशनों पर सभी एटीवीएम मशीनों पर पहले ही लाइव हो चुका है |

रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए ATVM टच-स्क्रीन आधारित टिकटिंग कियोस्क हैं जो यात्रियों को स्मार्ट कार्ड के बिना डिजिटल भुगतान करने की अनुमति देता है | यात्री स्क्रीन पर जनरेटेड क्यूआर कोड को स्कैन करके अनारक्षित ट्रेन यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकेंगे, अपने सीजनल टिकटों को रिन्यू कर सकेंगे और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर सकेंगे |