दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट सुबह में बारिश
नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में रात से बारिश हो रही है।संभावना है कि आज दिन में भी छिटपुट बारिश का दौर जारी रह सकता है। बारिश के साथ सर्द हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बारिश और तेज हवा की वजह से प्रदूषण और कोहरे से फिलहाल राहत मिल गई है। हालांकि सोमवार के बाद एक बार फिर से कोहरा और प्रदूषण बढ़ने की आशंका है। दिल्ली एनसीाअर का मौसम शनिवार की शाम को ही खराब होने लगा था। शाम ढलने से पहले ही आसमान में घने बादल छाने लगे थे। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से धुंध और कोहरे से तात्कालिक राहत मिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कोहरा अभी खत्म नहीं हुआ है, उम्मीद है कि सोमवार के बाद एक बार फिर से कोहरे की वापसी होगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में रविवार को न्यूनतम तापमान बढ़ कर 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की सुबह अच्छी धूप खिली थी। हालांकि दोपहर बादल गहराने और सर्द हवाओं की वजह से एक बार फिर से मौसम खराब होने लगा।