दिल्ली में बीसीजी टीके की दूसरी डोज का ट्रायल शुरू
नई दिल्ली । देश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान के तहत दिल्ली में मंगलवार से बीसीजी टीके की दूसरी डोज का ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल में 15 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीके के लिए दिल्ली के 5 जिलों में लोगों की पहचान की गई है। टीका 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। इस ट्रायल के लिए दिल्ली को दो भागों में बाटा गया है। इसमें छह जिले कंट्रोल क्षेत्र हैं। वहीं, पांच जिलों में यह टीका लगाया जाना है। दिल्ली के परिवार कल्याण निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 3 से 4 माह में ट्रायल पूरे होने की उम्मीद है। टीका देने के बाद सभी की निगरानी की जाएगी। टीका देने के बाद इनमें टीबी के खिलाफ कितनी इम्युनिटी बनी है।