दिल्ली में 7 सीटों पर इतने प्रत्याशियों ने किया नामांकन
दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों के लिए कुल 268 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सोमवार को अंतिम दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार और नई दिल्ली से बहुजन समाज पार्टी के राज कुमार आनंद सहित 127 लोगों ने नामांकन किया।
भाजपा, आइएनडीआइए (कांग्रेस व आम आदमी पार्टी), बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सभी सीटों पर नामांकन किया है। सबसे अधिक उत्तर पूर्वी दिल्ली से 50 और सबसे कम दक्षिणी दिल्ली से 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ मई को नामांकन वापस लेने की तिथि है। इसके साथ ही इस सप्ताह नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 164 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
चुनावी रण में कांग्रेस ने उतारे राष्ट्रीय नेता
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के रण में राष्ट्रीय नेता उतारे दिए हैं। सोमवार देर शाम उत्तर पूर्वी सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) की ओर से वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को पर्यवेक्षक बनाकर गया है।
इनके साथ ही उत्तर पश्चिमी सीट की जिम्मेदारी चौधरी वीरेंद्र सिंह को दी गई है, तो चांदनी चौक सीट पर चुनावी रणनीति को धार देने के लिए सीपी जोशी को कमान सौंपी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे दिल्ली में प्रचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी और अर्जुन राम मेघवाल दिल्ली में प्रचार की कमान संभालेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), डॉ. मोहन यादव (मध्य प्रदेश), पुष्कर सिंह धामी (उत्तराखंड), भजन लाल शर्मा (राजस्थान), नायब सिंह सैनी (हरियाणा), हिमंत बिस्वा सरमा (असम) भी दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे।