कोहरे और धुंध में लिपटी राजधानी दिल्ली...
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड बरकरार है। एक बार फिर दिल्ली की सुबह कोहरे और धुंध के साथ हुई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज हुआ था। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेलसियस दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक तापमान में और गिरावट होने की संभावना कम है। साथ ही वैज्ञानिकों ने बताया कि सप्ताह भर बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं।
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का हाल
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, नोएडा में AQI 448 है, जो गंभीर खराब श्रेणी में है। इसके अलावा गुरुग्राम का AQI 304 दर्ज हुआ है, जो बहुत खराब श्रेणी में है। बता दें कि बीते दो दिनों से ही दिल्ली के वायु प्रदूषण में कमी आई है। लेकिन दिल्ली के आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में ही। प्रदूषण में अगर और बढ़ोतरी हुई तो प्रशासन फिर से प्रतिबंध लगा सकता है।