प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को बड़ा मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट का मुनाफा 42.45 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एयरलाइन कंपनी को 66.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिसंबर तिमाही के दौरान स्पाइसजेट की कुल आय बढ़कर 267.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 187.06 करोड़ रुपये थी। शेयर बाजार में स्पाइसजेट के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिली और इस वजह से निवेशक मालामाल भी हुए। मंगलवार को कारोबार के अंत में स्पाइसजेट का स्टॉक प्राइस 64 रुपए रहा। एक दिन पहले के मुकाबले प्रति स्टॉक 4.75 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। फीसदी के हिसाब से बात करें तो 8.02% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यात्रियों की संख्या बढ़ने और लॉजिस्टिक्स कैटेगरी के बेहतर प्रदर्शन की वजह से स्पाइसजेट घाटे से उबर पाई है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, "हमें इस बात की खुशी है कि तीसरी तिमाही में हम फिर लाभ की स्थिति में पहुंच गए। यात्रियों की संख्या में सुधार और लॉजिस्टिक्स के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन की वजह से हम मुनाफा दर्ज करने में सफल रहे हैं।"