शारदा यूनिवर्सिटी आपत्तिजनक सवाल तैयार करने वाले प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सोमवार को शारदा यूनिवर्सिटी से एक परीक्षा में हिंदुत्व और फासीवाद के बीच समानता पर पूछे गए कथित 'आपत्तिजनक' प्रश्न को लेकर जवाब मांगा है। वहीं प्रश्नपत्र तैयार करने वाले यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने इस्तीफा दे दिया है। उच्च शिक्षा नियामक ने ग्रेटर नोएडा स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी को विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट में यह बताने को कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं। हालांकि, मामले में यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर वकास फारुक ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया।