नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के चलते हीट-स्ट्रोक के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसमें मरीज को उमस से जी घबराना, चक्कर या फिर बेहोशी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इससे निपटने के लिए गुरुवार को आरएमएल हॉस्पिटल में हीट स्ट्रोक यूनिट शुरू किया गया. साथ ही हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

यूनिट में दो इमरर्जन कूलिंग टब का इंतजाम किया गया है, जिनकी क्षमता 200 से 250 लीटर की है. साथ ही एक उच्च क्षमता का रेफ्रिजरेटर भी लगाया गया है, जिसमें एक समय में 200 से 250 किलो बर्फ जमाई जा सकती है. हीट स्ट्रोक के केस में मरीज के लिए हेल्पलाइन नंबर 01123404446 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन के माध्यम से हीट स्ट्रोक यूनिट की ओर से एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी. यूनिट की औपचारिक शुरूआत अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के निदेशक और आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने की.

मैनेजमेंट को सौंपा गया यूनिट

 इस मौके पर यूनिट की सुविधाओं को लेकर डॉ. अजय शुक्ला ने बताया, हीट स्ट्रोक यूनिट को क्रिटिकलकेयर मैनेजमेंट को सौंप दिया गया. हीट स्ट्रोक के मामले में तुरंत सहायता देने के लिए इस यूनिट को शुरू किया गया है. इसमें मरीजों के लिए दो इमरर्जंन कूलिंग ट्यूब व उच्च क्षमता का रेफ्रिजरेटर लगाया गया है, जिसमें जरूरत के हिसाब से बर्फ जमाई जा सकेगी.

एंबुलेंस सेवा भी की गई शुरू

उन्होंने कहा, साथ ही मल्टीपैरामीटर लाइफ सेविंग उपकरणों के साथ दो बेड लगाए गए हैं, जिसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा है. अस्पताल ने प्री हॉस्पिटल सेवा के क्रम में हीट स्ट्रोक रेस्पॉन्स यूनिट के तौर पर एसीएलएस एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है, जिसमें कूलिंग ट्यूब, तारपोलिन और आइसबॉक्स, ओआरएस पैक सहित स्ट्रोक के लिए जरूरत पर मेडिकल सहायता सामग्री मौजूद रहेगी.