कैदियों के बेवजह घूमने पर पाबंदी
नई दिल्ली | तिहाड़ जेल में बंद कैदी अब बिना मतलब एक जगह से दूसरी जगह घूम नहीं पाएंगे। जेल प्रशासन ने इस पर पाबंदी लगा दी है। कैदियों को अब अपने सेल से निकालकर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गेट पास लेना होगा। जेल में कैदियों पर हमले और मादक द्रव्य की तस्करी रोकने के लिए जेल प्रशासन ने यह नई व्यवस्था की है। जेल में अक्सर कैदियों के बीच मारपीट और मादक द्रव्य की तस्करी के मामले सामने आ रहे थे। मामलों की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि कैदी बिना किसी रोक टोक के अपने सेल से निकल जाते थे और इधर उधर घूमते रहते थे। इसी दौरान दूसरे कैदियों पर हमला कर देते थे। इसके अलावा घूमने के दौरान ही दूसरे कैदियों को मादक द्रव्य मुहैया करवाते थे। इन मामलों को संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए कलर कोड गेट पास जारी करने का फैसला किया।