आईपीयू में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से
नई दिल्ली | गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होने के बाद अब काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है। कॉमन एंट्रेस टेस्ट आधारित करीब 30 प्रोग्राम व राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आधारित चार प्रोग्राम की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो रही है। शुक्रवार दोपहर चार बजे से शुरू होकर यह प्रक्रिया 11 जुलाई रात 11.50 तक जारी रहेगी। प्रवेश परीक्षा दे चुके विद्यार्थी ही काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।एमसीए की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत सात जुलाई को होगी। कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार आईपीयू की वेबसाइट के माध्यम से काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। आईपीयू की आवेदन प्रक्रिया के तहत जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये का भुगतान किया था और सीईटी दे चुके हैं, उन छात्रों को काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए शुल्क के रुप में एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। आईपीयू प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार का पंजीकरण कराना जरूरी है।