एनसीआर के कई इलाकों में हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली में जहां बुधवार सुबह से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की सूचना मिली है, जबकि दिल्ली के प्रशांत विहार में तेज बारिश के ओले भी गिरे हैं।इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ स्थानों के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में 30-50 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। इनमें आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौजखास, मालवीयनगर, महरौली, छतरपुर, इग्नू और आयानगर इलाका शामिल है। वहीं, एनसीआर के गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में भी अगले कुछ घंटों में बारिश होने के आसार हैं।