रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन टिकट दलालों को दबोचा
आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट भी आरक्षित टिकट दिलाने के नाम पर दलाली में संलिप्त है। इसका भंडाफोड़ रेलवे सुरक्षा बल ने किया है। लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं की बहाली और गर्मी के दिनों में आरक्षित ट्रेन सीटों की मांग बढ़ जाती है। साथ ही टिकट दला भी सक्रिय हो जाते हैं। इसे ही देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टिकट दलालों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। देश में दलालों की गतिविधियों के खिलाफ एक देशव्यापी अभियान ऑपरेशन उपलब्ध चलाया जा रहा है। इसके तहत आरपीएफ की टीम डिजिटल और साइबर दुनिया से जानकारी इकट्ठा कर फिर उसपर दबिश बना रही है। सूचनाओं का मिलान, सत्यापन और विश्लेषण कर टिकट दलालों को दबोचा जा रहा है।
आरफीएफ ने अपने अभियान के तहत 1459 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। इसमें 341 अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट शामिल थे। ये एजेंट रेलवे टिकटों की दलाली में भी शामिल थे। इन आईआरसीटीसी एजेंटों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार 366 आईआरसीटीसी एजेंटों की आईडी और 6751 व्यक्तिगत आईडी को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।