तिहाड़ में तलाशी के दौरान कैदी हुए बेकाबू
तिहाड़ जेल में एक बार फिर तलाशी अभियान के दौरान कैदी बेकाबू हो गए। उन्होंने तलाशी ले रहे जेल कर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सात वार्डर घायल हो गए। जेल प्रशासन के मुताबिक, 16 कैदियों ने दीवार पर सिर पटककर खुद को घायल कर लिया। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार कैदियों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन को तिहाड़ की जेल संख्या एक, चार और आठ में कैदियों के पास मोबाइल, चाकू और नशीला पदार्थ होने की जानकारी मिली थी। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे जेल कर्मचारियों ने तीनों जेलों में जाकर तलाशी लेने की कोशिश की। जेल नंबर आठ के चार नंबर सेल में मौजूद कैदियों ने तलाशी का विरोध करते हुए कर्मचारियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कर्मचारियों ने तुरंत अलार्म बजाकर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया। जब तक सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे, तब तक कैदी सात वार्डर को घायल कर चुके थे। कुछ कैदियों ने अपने सिर को दीवार पर पटककर खुद को घायल कर लिया। जेल नंबर एक और चार में भी कैदियों ने तलाशी अभियान का विरोध किया। जेल सूत्रों ने बताया कि कुल 16 कैदी घायल हुए हैं। हल्की चोट वाले कैदियों और वार्डर का जेल के अस्पताल में इलाज कराया गया। गंभीर रूप से घायल चार कैदियों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया।