पुलिस ने बार में मारा छापा, लड़कियां-ग्राहक और मालिक गिरफ्तार
दिल्ली | पहाड़गंज और नबी करीम इलाके में चल रहे पब व बार में मुंबई की तर्ज पर बार बालाओं का डांस और अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना पर जिले की स्पेशल विंग और पहाड़गंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।पहाड़गंज की मेन मार्केट में जेम्स बार में बार बालाएं डांस करती मिलीं। पुलिस ने यहां से सात लड़कियों और पांच ग्राहकों के अलावा बार मालिक अखिलेश पाठक को दबोच लिया। व्यापार के सिलसिले में दूसरे राज्यों से आए कारोबारी यहां बार बालाओं पर नोट उड़ा रहे थे।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पड़ताल कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी बार मालिक अखिलेश पाठक काफी समय से बार बालाओं को नचा रहा था।मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि पांच मई को विराम नामक विशेष ऑपरेशन के तहत बार की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने पहाड़गंज और नबी करीम के 20 बार की जांच की। पुलिस ने छानबीन के लिए इन बार में नकली ग्राहक बनाकर पुलिस कर्मियों को भेजा।