मेरठ. पुलिस रिकॉर्ड में वांटेड पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के घर पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए हैं। अगर याकूब ने तय समय में सरेंडर नहीं किया तो पुलिस अब याकूब कुरैशी की संपत्ति की कुर्की भी करेगी. बता दें कि अवैध रूप से मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब कुरैशी कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं. याकूब ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी और दोनों बेटे भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिश भी दे रही है.
मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया, याकूब कुरैशी के खिलाफ कुर्की वारंट जारी हुए थे। पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी याकूब के घर गए और नोटिस चस्पा किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगी है और बाकी कार्रवाई भी प्रचलित है।