सार्जेट देवेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी का बैंक खाता खंगाल रही पुलिस
नई दिल्ली । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार वायुसेना के सार्जेट देवेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी के बैंक खातों की जानकारी क्राइम ब्रांच जुटा रही है। पुलिस टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या पैसे सिर्फ शर्मा की पत्नी के ही बैंक खाते में भेजे गए या फिर अन्य रिश्तेदारों और जानकारों को भी भेजे गए।जांच में पता चला है कि आइएसआइ की महिला एजेंट आठ माह से शर्मा को ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आठ महीने में शर्मा की पत्नी के एसबीआइ के खाते में डेढ़ लाख रुपये आए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शर्मा पत्नी के कानपुर स्थित बैंक खाते में यूपीआइ से पैसा मंगाता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूपीआइ से जब पैसे ट्रांसफर होते हैं तो बैंक खाता नहीं दिखता।ऐसे में पुलिस ने शर्मा की पत्नी के खाते में पैसा किन-किन बैंक खातों से आया था, उनका पता लगाने के लिए बैंक को नोटिस भेजा गया है। पत्नी के बैंक खातों में पैसा कई बैंक खातों से यूपीआइ किया गया है। पुलिस टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या महिला एजेंट भारत से ही शर्मा से बात कर रही थी या फिर अन्य देश से। हालांकि, जिस नंबर से वह शर्मा से बात कर रही थी वह भारतीय टेलीकाम सर्विस प्रोवाइडर का था।