दिल्ली के फार्म हाउस में गोकशी पर एक की हत्या
नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में गोकशी की सूचना पर पहुंचे लोगों ने वहां मौजूद लोगों की पिटाई कर दी। घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान राजाराम, घायल की पहचान मुहम्मद अरशद के रूप में हुई है। राजाराम इस फार्म हाउस का केयर टेकर था। गोकशी के आरोप में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मारपीट करने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को गोकशी की सूचना देने वालों के अनुसार, फार्म हाउस के भीतर 11-12 लोग थे और जगह-जगह पशुओं के अवशेष रखे थे। लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी तो आरोपित भागने लगे, लेकिन लोगों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी।
पुलिस के मुताबिक, गोकशी में शामिल लोगों ने बताया कि फार्म हाउस में दिल्ली व आसपास के गांवों से गायों को लाकर रखा जाता था और देर रात गोकशी की जाती थी। आरोप है कि अकील के बुलाने पर अरशद और शानु गोकशी के लिए पहुंचे थे।