गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी इरफान ने कासना थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह कैब चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। 11 मार्च की रात को वह सेक्टर-142 थाना इलाके में बुकिंग का इंतजार कर रहा था। तभी तीन युवक उसके पास पहुंचे। 

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 142 थाना इलाके से 500 रुपये देकर सवार हुए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैब लूट ली और फरार हो गए। बदमाश चालक को परी चौक के रास्ते कसना थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में ले गए और लूटपाट की। पुलिस ने चालक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है । पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।  

गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी इरफान ने कासना थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह कैब चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। 11 मार्च की रात को वह सेक्टर-142 थाना इलाके में बुकिंग का इंतजार कर रहा था। तभी तीन युवक उसके पास पहुंचे। 

उन्होंने कुछ दूरी पर छोड़ने के लिए कहा। आरोपियों ने इरफान को इसकी एवज में 500 रुपये का भुगतान किया। इरफान आरोपियों को ले जाने से पहले सीएनजी पंप पर पहुंचा। आरोपियों के कहे अनुसार, इरफान गैस लेने के बाद परी चौक के रास्ते कासना थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों के पास पहुंचा।

यहां बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर इरफान से कैब और मोबाइल लूट लिया। बदमाश धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इरफान ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। 

पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस सीएनजी पंप का भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जहां पर इरफान बदमाशों को खेत में बैठा कर गैस भराने ले गया था।