एम्स में नर्सेज यूनियन की हड़ताल जारी
नई दिल्ली। एम्स नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष व नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को निलंबित करने के निर्णय के खिलाफ नर्सेज यूनियन ने मंगलवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल का शुरू कर दी है। एम्स में सैकड़ों कर्मचारियों ने यूनियन अध्यक्ष हरीश कुमार काजला को निलंबित किए जाने का विरोध किया। नर्सिंग स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए काजला का निलंबन वापस लिए जाने की मांग की।यूनियन का कहना है कि एम्स प्रशासन ने नर्सों की सुरक्षा के मुद्दे पर कभी बात नहीं की। साथ ही आवाज उठाने पर जबरन एक नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया है, जो अलोकतांत्रिक है। इसलिए जब तक काजला का निलंबन वापस नहीं लिया जाता, यूनियन के अन्य पदाधिकारियों व मुख्य आपरेशन थियेटर की नर्सों को दिए गए नोटिस वापस नहीं लिए जाते हैं तब हड़ताल जारी रहेगी। इस बीच कुछ होता है तो उसके लिए एम्स प्रशासन जिम्मेदार होगा।