बिलासपुर ।  बिलासपुर में लॉ के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए हृस्ढ्ढ ने हंगामा कर दिया। बुधवार दोपहर को हृस्ढ्ढ ने अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि यूनवर्सिटी की लेटलतीफी के चलते छात्रों का एक सेमेस्टर पहले से लेट हो गया है। ऐसे में जल्दी परीक्षाएं लेने अगला सेमेस्टर शुरू करने की आवश्यकता है। छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षाएं लेने की मांग की। यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी ने दूसरे यूनिवर्सिटी की तरह छात्र हित में निर्णय लेते हुए परीक्षाएँ आनलाइन लेने का निर्णय लिया ।
हृस्ढ्ढ के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के दूसरे यूनिवर्सिटी रविशंकर और नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षाएं लेने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में यहां भी ऑनलाइन परीक्षाएं मार्च में कराई जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी में यूनिवर्सिटी लेट कर रहा है, जिसके कारण छात्रों का सेमेस्टर पिछड़ गया है। हृस्ढ्ढ के पदाधकारियों ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के अधीन छह लॉ कॉलेज संचालित हैं, जहां तकरीबन 2000 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते कॉलेजों में ठीक से क्लासेस नहीं हुई है। इधर, यूनिवर्सिटी की लेट लतीफी और परीक्षा की तैयारी नहीं हो पाने के कारण उनका एक सेमेस्टर पिछड़ गया है। ऐसे में जल्दी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सेमेस्टर को शेड्यूल करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन परीक्षाएं लेने की मांग की है तथा यूनिवर्सिटी ने माँगों को मानते हुए परीक्षाएँ ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया। घेराव करने वालों में हृस्ढ्ढ के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा, प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा,प्रदेश सचिव अभिलाष रजक एवं युवा नेता जितेंद्र सिंह,जिला सचिव अमितेष शुक्ला,बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष विकास तिवारी,नाज़िम हुसैन,सिद्धांत बत्रा,विवेक साहू,कामरान मेमन,ऋषि पटेल,शुभम सोनी,रोस्टिन मसीह,हनी मगर,प्रशांत पाण्डेय,रिशिता शर्मा,वेदांश,सामंजस्य,पंकज,आदर्श,मिहिर,महेंद्र,अवनीश,मानसी,उमा सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे।