ईद पर सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में ईद का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा। इसके चलते दिल्ली और एनसीआर के शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर दिल्ली के जहांगीर इलाकों में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं, जहां पर 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में बवाल हुआ था। इसके साथ समूची दिल्ली में हाई अलर्ट भी है। दिल्ली पुलिस की पूरी कोशिश है कि नमाज के दौरान किसी तरह का बवाल नहीं हो।ग़ाज़ियाबाद जिले में सड़क पर ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को मुस्लिम समाज के सभी धार्मिक गुरुओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिले में ईद की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक प्रबंध किए जा चुके हैं।