नगर निगम ने कबाड़ के अड्डे को बनाया सेल्फी प्वाइंट
नई दिल्ली । पूसा रोड गोलचक्कर जिस पर कबाड़ियों का कब्जा था। यहां पर आसपास भीख मांगने वाले लोग अपने सामान को रखकर गंदा करते थे। निगम ने उसे सेल्फी प्वांइट के रूप में तब्दील कर दिया है। युवाओं में बढ़ते सेल्फी के रुझान को देखते हुए यहां आइ लव दिल्ली का स्लोगन लगाया गया है, जो कि सेल्फी में चार चांद लगा देगा। शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के आयुक्त संजय गोयल ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में इस सेल्फी प्वांइट का उद्घाटन किया।
नगर निगम ने सेल्फी प्वाइंट के साथ ही यहां पर नेकी दीवार पर बेकार प्लास्टिक वस्तुओं से ‘थिंक’ आर्ट बनाया गया है, जिसमें नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए संदेश दिए गया है। पूसा चौराहे पर लगे डलाव के खत्म कर उसके स्थान पर मई 2022 तक एक फिक्स्ड कांपेक्टर स्थापित किया जाएगा।