तीन महीने बाद नोएडा में मिले सबसे ज्यादा मरीज
नोएडा । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नोएडा में मंगलवार को पिछले तीन महीने के बाद सर्वाधिक रही है। मंगलवार को जिले में 170 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले पांच फरवरी को जिले में 233 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 130 लोग ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 99,557 है। वही 741 सक्रिय केस हैं। मंगलवार को पूरे प्रदेश में कुल 335 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से करीब आधे लोग जिले से संक्रमित मिले हैं।जिले में मंगलवार को 1077 लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया है। 12-14 वर्ष के 105 किशोरों को पहली व 439 को दूसरी डोज लगी। वहीं 15-17 साल के 37 लोगों को पहली व 39 को दूसरी डोज दी गई।
18 से 59 साल के 110 लोगों को पहली और 243 को दूसरी डोज दी गई, जबकि 60 और उससे अधिक आयुवर्ग के सात लोगों को पहली और नौ को दूसरी के अलावा 77 लोगों को बूस्टर डोज लगी। वहीं 11 स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर डोज लगी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को हिदायतों का पालन करने की सलाह दी है।