लखनऊ की घटना के बाद नोएडा में अग्निशमन विभाग की मॉक ड्रिल
लखनऊ । लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना के बाद नोएडा में भी अग्निशमन विभाग अलर्ट हो गया। विभाग की टीमों ने नोएडा के विभिन्न होटल, अस्पताल और स्कूलों में निरीक्षण किया। टीम ने होटल में सांकेतिक आग लगाकर मॉक ड्रिल की। इसके तहत दमकलकर्मियों और होटल प्रबंधन को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गए। लखनऊ के एक होटल में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद प्रदेशभर में अग्निशमन विभाग अलर्ट हो गया। अभियान के तहत अग्निशमन विभाग की सात टीमों ने जिले के 43 भवनों में जांच की। इनमें 12 होटल, 15 अस्पताल और 16 स्कूल शामिल है। इस दौरान 8 भवनों में आग बुझाने के उपकरण खराब मिले। इनको नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। विभाग की तरफ से नोएडा के विभिन्न होटल में मॉक ड्रिल की गई। अग्निशमन कर्मचारियों ने सेक्टर-27 स्थित एक होटल में सांकेतिक तौर पर आग लगाकर मॉल ड्रिल की गई। सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से होटल प्रबंधन को भी आपात स्थिति में आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि हादसा होने पर पहले तुरंत संस्थान के अंदर मौजूद आग पर काबू पाने वाले उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया जाना चाहिए। ताकि कोई जनहानि न हो सके। इसके अलावा स्थिति को देखते हुए आसपास के भवनों को भी खाली कराना चाहिए।