दिल्ली दुग्ध योजना के बूथों पर दूध मिलना शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली दुग्ध योजना के बूथों पर मंगलवार सुबह से दूध वितरण शुरू हो गया है। हालांकि अभी क्षमता के हिसाब से गति कम है, लेकिन कुछ घंटों बाद हालात सामान्य होने लगेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र से दूध तैयार करने को कच्चे माल की पहली खेप आ गई है।वहीं, सोमवार को हरियाणा से भी 30 हजार लीटर कच्चा दूध पहुंचा था। लुधियाना से भी 40 हजार लीटर दूध रास्ते में था। बताया ज रहा है कि रविवार शाम से ठप बिक्री के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बुधवार तक हालात पूरी तरह से सामान्य हो सकते हैं।