दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर अब भी मास्क अनिवार्य
महाराष्ट्र और दिल्ली में मास्क पहनना भले ही अनिवार्य न हो, लेकिन एयरपोर्ट पर या विमान के भीतर लागू नहीं होती है। यहां पर अभी भी मास्क पहनना अनिवार्य है। नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि अभी भी, हवाई यात्रा के दौरान मास्क पहनने की गुजारिश की जाती है। इसलिए मुंबई या दिल्ली से उड़ान भरने वाले यात्री अपने साथ मास्क रखना याद रखें क्योंकि इन शहरों के हवाई अड्डों और सभी उड़ानों में इसकी अनिवार्यता है। बंगाल और दिल्ली ने भी मास्क से "अनिवार्य" टैग हटा दिया, हालांकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इनके इस्तेमाल की सलाह दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बीते दिनों संवाददाताओं से कहा था कि लगभग दो साल बाद सभी प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।