चंडीगढ़।  पंजाब का सीएम बनने जा रहे आप नेता भगवंत मान ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए अपना ज्यादातर समय गांवों और शहरों में बिताने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपना जीवन बदलने के लिए आप सरकार से ढेरों उम्मीदें हैं।
  मान ने विधायकों से कहा, ‘‘वहां काम करिये, जहां हमने वोट मांगे थे। जीत जाने के बाद लोगों से चंडीगढ़ आकर मिलने को नहीं कहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार गावों, वार्ड और मोहल्ले से चलेगी। जाइए और लोगों से मिलिए। उनके साथ चाय पीजिए।’’ भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं।