दिल्ली में आज से पूरा सप्ताह चलेगी लू
राजधानी में तप रहे पारे के बीच आज से गर्मी का सितम और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी छह दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए लू चलने की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। विभाग ने बिना वजह दोपहर में न निकलने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से चार अधिक 38.7 व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 19 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 15 से 72 फीसदी रहा। दिनभर गर्म हवाएं चलने की वजह से लोग परेशान रहे। दिल्ली का स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाका 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। इसके अलावा पीतमपुरा में 40.6, नजफगढ़ में 40.2, गुरुग्राम में 40.8 व रिज में 40.4 डिग्री सेल्सियस पारा रहा।