दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से वायु प्रदूषण में मिली राहत
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच शनिवार सुबह से हो रही हल्की और मध्यम स्तर की बारिश से वायु प्रदूषण में कमी आने के आसार है। बावजूद इसके राजधानी दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 है, जो बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। ऐसी स्थिति शुगर, बीपी के साथ अस्थमा मरीजों के लिए काफी खतरनाक होती है। बहुत खराब प्रदूषण की स्थिति में बुजुर्गों और बच्चों को घरों से निकलने की सलाह नहीं दी जाती है।
शनिवार को बारिश के असर से दोपहर बाद वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है, लेकिन यह राहत एक दो दिन ही रह पाएगी। बाद में कोहरा छाने और तापमान में गिरावट होने से हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ जाएगी। कुलमिलाकर रविवार और सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण से हल्की राहत मिलेगी, इसे बाद लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रह सकता है।