हत्या करने नोएडा आए थे लॉरेंस बिश्नोई के शूटर
लॉरेंस बिश्रोई-गोल्डी बरार गिरोह के सदस्य अंकित उर्फ छोटा व सचिन भिवानी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। पता चला है कि ये लोग नोएडा में हत्या की बड़ी वारदात करने आए थे। वारदात की योजना बनाने के लिए नोएडा में स्थान भी चिन्हित कर लिया गया था लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।इनका शरणदाता संदीप दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से बचकर फरार हो गया। उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के बाद शूटरों को कई जगह भेजने में मदद की थी। यह भी पता चला कि सिद्घू की हत्या उन्हीं हथियारों से की गई, जिनका उसने अपने गानों में जिक्र किया था। स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि अंकित ने पूछताछ में बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए अज्ञात व्यक्ति ने 12 मई को शूटरों को हथियार दिए थे। पंजाबी गायक की हत्या करने के लिए हथियार पंजाब के रास्ते भारत में आए थे। ये माना जा रहा है कि नेपाल के जरिए हथियारों को लाया गया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हथियार कब और कैसे आए थे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंकित अभी साढ़े अठारह वर्ष का है।