अवैध कॉलोनियों पर चला जेडीए का बुलडोजर
जयपुर । राजधानी जयपुर में बाहरी इलाकों में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जेडीए का प्रवर्तन दस्ता लगातार कार्यवाई कर रहा है, लेकिन फिर भी भूमाफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बिना भू रूपांतरण के ही अवैध कॉलोनियां बताई जा रही है, जिनके खिलाफ जेडीएलगातार कार्यवाही कर रहा है।
आज भी जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी के निर्देश पर जॉन 12 में प्रवर्तन दस्ते ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की है सरदारपुरा में करीब 5 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिस पर जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी के निर्देश पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुलडोजर चलाकर ग्रेवल सड़कें उखाडऩे की कार्यवाई को अंजाम दिया है। कॉलोनी में बनाई गई पानी की टंकी को भी ध्वस्त कर दिया इधर हाथोज इलाके में भी अवैध रूप से बनाई गई 9 निर्माणाधीन दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद आसपास के भू माफियाओं में भी हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी निर्मला सहित जेडीए दस्ता मौजूद रहा. मुख्य प्रवर्तन अधिकारी रघुवीर सैनी ने कहा कि किसी भी तरह से नियम विरुद्ध कॉलोनी बसाने वाले और अवैध निर्माण करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।