मेले में प्रसाद के रूप में पिला दिया नशीला पदार्थ, 40 लोग बेहोश
गुरुग्राम । देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां के एक गांव में लगे मेले में श्रद्धालुओं को नशे में नशीला पदार्थ पिला लिया, जिससे कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में लगे मेले में प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है।गांव मुबारिकपुर में बुद्धो माता मंदिर के मेले में सैकड़ों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई। यहां पर बुद्धो माता मंदिर मेले के प्रसाद के रूप में लोगों को नशीला पदार्थ पिला दिया गया है। नशीला पदार्थ पीकर मेले में आए 30 से 40 से ज्यादा लोग खड़े-खड़े बेहोश हो गए। वहीं, सूचना पर पहुंचा अधिकारियों ने अधिकतर लोगों को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल और फरुखनगर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 25 से ज्यादा लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। पुलिस के आला अधिकारी भी नागरिक अस्पताल में मौजूद हैं।