अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्रों को तैयार रखने के दिए निर्देश
नई दिल्ली । कोरोना से बचाव के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अपने अस्पतालों से लेकर डिस्पेंसरियों में दिशा-निर्देश जारी करते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। निगम ने अपने सभी चिकित्सा संस्थानों को कहा है कि जो मरीज पुरानी बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्हें एक माह की एक मुश्त दवाइयां दें, ताकि वह घर से कम निकलें और संक्रमण की चपेट में आने से बचें। इसके साथ ही निगम ने निर्देश दिया है कि ओपीडी के लिए पंजीकरण काउंटर के साथ लैब टेस्ट कराने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग काउंटर खोला जाए।निगम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्वास्थ्यकर्मी कड़ाई के साथ कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें।दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमने सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है। उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया है कि हम लोगों में जागरुकता बढ़ाकर उन्हें संक्रमित होने से बचाएंगे। इसके लिए अस्पताल और डिस्पेंसरी में कर्मियों को मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के लिए कहा है।