गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियां होगी नियमित
गुरुग्राम । मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार के ऐलान के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत समेत सूबे में स्थित एनसीआर के शहरों की अवैध कालोनियां नियमित होंगे। इससे गुरुग्राम की 150 अवैध कालोनियों के नियमितीकरण का भी रास्ता साफ हो गया है। सरकार के आदेश के बाद इन कालोनियों में रह रहे लोगों को बिजली, सड़क, पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगीं। दरअसल, अवैध कालोनियों को रजिस्टर्ड किया जाएगा। इससे सरकार व जनता दोनों को फायदा पहुंचेगा। इससे जहां हरियाणा सरकार को राजस्व मिलेगा तो वहीं लोगों को अपना आशियाना भी मिल सकेंगे। बता दें कि इसके बाद सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत दिल्ली से सटे अन्य शहरों में प्रापर्टी के दामों में इजाफा होने के आसार हैं।