मानवाधिकार आयोग असद और गुलाम एनकाउंटर की जांच करने झांसी पहुंचा
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर मामले की जांच करने मंगलवार दोपहर मानवाधिकार आयोग की टीम झांसी पहुंची। टीम सदस्यों ने एनकाउंटर स्थल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का रीक्रिएशन किया।इस दौरान उन्होंने फायरिंग रेंज समेत आने जाने वाले रास्ते और आसपास के लोगों से पूछताछ करके उनके भी बयान दर्ज किए हैं। मानवाधिकार टीम घटनास्थल पर करीब दो घंटे तक रही। यहां टीम के सदस्यों ने सीन को रीक्रिएट किया। दोनों के भागने के रास्ते के बारे में देखा। इसके साथ ही गाड़ी के आने जाने की स्थिति को भी देखा। बता दें, 13 अप्रैल को बड़ागांव थाने के परीछा बांध के पास उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच लाख के वांछित बदमाश असद और उसके साथी शूटर गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली में इस मामले में एक FIR दर्ज की थी। उसी सिलसिले में जांच करने टीम यहां झांसी पहुंची। सदस्यों ने मीडिया प्रतिनिधियों से कोई बात नहीं की।