दुर्ग। गौमाता के गोबर, गौमूत्र, गंगाजल से खेली होली, छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में धमधानाका शिव मंदिर में आयोजित किया था, जिसमें मुख्यातिथि यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव उपस्थित रहे।

फाग मंडली खैरागढ़ का गुलाल से अभिनंदन कर, गवाल बाल सहित युवा, महिला, वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गौमाता के गोबर, गौमूत्र व गंगाजल मिलाकर होली खेली। गौमाता के गोबर से होली 30 वर्षो पहले खेली जाती थी। इसअवसर पर गोपिका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित दुर्ग की अध्यक्ष करुणा यादव, उपाध्यक्ष वर्षा.ऋतु.यादव, कोषाध्यक्ष दीपाली यादव, संगठन मंत्री त्रिवेणी यादव, द्वारिका यादव, हेमंत यादव, उमराव यादव, रोशन लाल यादव, कमलेश यादव, बृजेश यादव, चंद्रहास यादव सहित छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के सदस्य सहित साहू समाज, ढीमर समाज, कूर्मि समाज, सतनामी समाज, आदिवासी समाज को लोग मिलजुलकर होली खेली।