श्रीनगर । जम्मू क्षेत्र में गुरुवार को भारी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने और मिट्टी धंसने के कारण रामबन जिले में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चिनाब नदी में जल स्तर खतरे के स्तर 35 फुट से ऊपर चला गया है तथा प्राधिकारियों ने जल स्तर और बढ़ने की चेतावनी दी है। मिट्टी धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है, इससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘रामबन जिले में भारी बारिश के मद्देनजर आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहने वाले हैं। छात्रों को घर पर तथा सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। प्राधिकारियों ने भारी बारिश के कारण जलाशयों का स्तर बढ़ने के कारण लोगों तथा बच्चों को उनसे दूर रहने की भी सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया मूर और पंटियाल इलाकों में पत्थर गिरे, जिससे मेहार पर कश्मीर को शेष देश से जोड़ने वाला यह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। यातायात पुलिस के परामर्श के अनुसार, लोगों को मार्ग संबंधी पूर्ण जानकारी हासिल होने तक जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यात्रा ना करने का सुझाव दिया गया है।