दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की तेजी बरकरार
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत का दौर अब खत्म हो गया है। बुधवार सुबह से ही गर्मी में इजाफा देखा गया और दिनभर इसी तरह गर्मी का असर बढ़ा हुआ दिखाई देगा। इस बीच भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पिछले कुछ दिनों की तरह ही बृहस्पतिवार को भी सुबह से लेकर दिनभर आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 व 19 डिसे रहने की संभावना है। बारिश होने के आसार अभी भी नहीं हैं। मौसम विभाग ने महीने के बचे हुए दिनों में भी आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है। कुलमिलाकर गर्मी में लगातार इजाफा जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो पूरे सप्ताह मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं।
उधर, मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि के अनुसार, आगामी 28 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकत तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कई राज्यों में लू चलने के अभी कोई आसार नहीं हैं।