रूस और अमेरिका की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही देश एक दूसरे से कूटनीति लड़ाई लड़ते रहे हैं. रूस ने कभी अमेरिका को सुपरपावर नहीं माना और हमेशा से उसे चुनौती दी है, लेकिन ट्रंप के आने के बाद स्थिति बदलती दिख रही है. यूक्रेन को युद्ध के खात्मे के ट्रंप के प्रयासों के तहत अमेरिका रूस के बीच सीधे बातचीत हुई है. हाल ही में अमेरिका के विशेष दूत के बयान से पुतिन और ट्रंप की दोस्ती सबसे सामने आ गई है.

अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के मुताबिक 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हत्या के प्रयास के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए दुआ की थी. टकर कार्लसन के पॉडकास्ट पर बोलते हुए, विटकॉफ ने खुलासा किया कि पुतिन एक चर्च गए और अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए प्रार्थना की. विटकॉफ ने कहा कि पुतिन ट्रंप को अपना दोस्त समझते हैं.

कब की थी पुतिन ने ट्रंप के लिए दुआ?
अमेरिकी विशेष दूत के मुताबिक जब पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक अभियान रैली के दौरान एक हत्यारे की गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई, उस समय रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के लिए दुआ की थी. साथ ही कहा कि ये राजनीति से प्रेरित नहीं था, बल्कि उनकी दोस्ती से उपजा था.

पुतिन का ट्रंप को गिफ्ट
सद्भावना के प्रतीक के रूप में पुतिन ने एक रूसी कलाकार से ट्रंप का एक पैंटिंग भी बनवाई, जिसे बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति को सौंप दिया गया. ट्रंप कथित तौर पर इस भाव से प्रभावित हुए थे.

विटकॉफ का यह खुलासा यूक्रेन युद्ध के बारे में चल रही चर्चाओं के बीच हुआ है. विटकॉफ ने पुतिन की बातचीत में शामिल होने की इच्छा की प्रशंसा की और उन्हें ‘सुपर स्मार्ट’ कहा. जबकि पहले पुतिन को ‘बैड गाय’ कहा गया था. साथ ही विटकॉफ ने किसी भी युद्ध को सुलझाने के लिए कूटनीतिक प्रयास की प्रशंसा की है.