30 सितंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन
नई दिल्ली | केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के करीब 73 लाख लोगों बड़ी राहत देते हुए 30 सितंबर तक मुफ्त राशन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान रोजगार गंवाने वाले और महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए यह राहत भरी योजना शुरू की थी। कैबिनेट के इस निर्णय से दिल्ली के 72,77,995 राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर 2022 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले महीनों में भी बिल्कुल मुफ्त राशन मिलता रहेगा। राशन की दुकान से लोगों को जो राशन मिलता है, सरकार वह राशन काफी कम पैसे में देती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से दिल्ली सरकार वह पैसा भी नहीं ले रही है।