पूर्व CGM डीके मित्तल के घर छापा
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन से रिटायर CGM डीके मित्तल की मुश्किलें CBI और IT रेड के बाद बढ़ गई हैं। जांच एजेंसियों को इनके पांच बैंक खाते और कुछ बैंक लॉकर मिले हैं। कई शहरों में प्रॉपर्टी होने के दस्तावेज पाए गए हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों पर CBI और ढाई करोड़ की कैश-ज्वैलरी बरामद होने के बिंदु पर IT अपनी जांच कर रही है।
CBI और इनकम टैक्स ने इस मामले में शुक्रवार रात को NBCC के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के नोएडा सेक्टर-19 स्थित आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई शनिवार रात तक चली। दिल्ली जल निगम बोर्ड के पूर्व अफसरों के ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई चली है। डीके मित्तल के घर से डेढ़ करोड़ रुपए कैश, 1.02 करोड़ रुपए की ज्वेलरी, 65 लाख रुपए की फिक्स डिपोजिट (FD) और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। एक हजार रुपए वाले वे पुराने नोट भी मिले हैं, जो साल-2018 में चलन से बाहर हो चुके हैं। आयकर इस पर अलग से जांच कर रहा है। फिलहाल जांच एजेंसियों का पूरा जोर पांच बैंक खातों और लॉकरों की जांच पर है। डीके मित्तल पिछले दिनों ही एनबीसीसी से रिटायर हुए हैं।