शारदीय नवरात्रि में करें इन नियमों का पालन, वरना रूठ जाएगीं माता
![](uploads/news/201909/Navratri.jpg)
सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नवरात्रि बेहद ही खास मानी जाती है जो कि मां दुर्गा की साधना आराधना का उत्तम समय होता है। इस दौरान भक्त देवी मां की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं नवरात्रि का त्योहार पूरे नौ दिनों तक चलता है जिसमें हर दिन माता के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है। इस साल शारदीय नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर दिन रविवार से हो रहा है और समापन 23 अक्टूबर दिन सोमवार को हो जाएगा। इस दौरान पूजा पाठ और व्रत करने से देवी दुर्गा का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है लेकिन इसी के साथ ही अगर नवरात्रि के दिनों में कुछ नियमों का पालन किया जाए तो व्रत पूजन का पूर्ण फल मिलता है, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
नवरात्रि में करें इन नियमों का पालन-
शास्त्र अनुसार नवरात्रि का समय बेहद पवित्र माना गया हैं ऐसे में इस दौरान घर का माहौल सकारात्मक रखना चाहिए साथ ही घर में सुबह शाम पूजा आरती जरूर करनी चाहिए ऐसा करने से माता का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा घर में देवी देवताओं की खंडित प्रतिमा को भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मकता का संचार होता है जो कष्टों को पैदा करती है ऐसे में नवरात्रि से पहले ही आप घर से खंडित प्रतिमा को जल में प्रवाहित कर दें।