भलस्वा लैंडफिल साइट में नहीं बुझ सकी आग
नई दिल्ली । दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने का सिलसिला जारी है। दमकल विभाग की टीम छह दिन बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सकी है। चारों तरफ जहरीला धुआं फैलने से आसपास के लोगों को इलाके में रहना मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग व बच्चों को सांस लेने में सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है। इलाके के जो लोग बीमार है उनको जरहीले धुएं ने और ज्यादा बीमार बना दिया है।
दरअसल, 26 अप्रैल को भलस्वा लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी। गर्मी के मौसम में आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। फिलहाल, पांच दिन बाद भी साइट पर कई जगह आग लगी हुई है और दमकल की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल, रविवार सुबह से कुड़े का यह पहाड़ धधक रहा है और पूरी दिल्ली में धुआं फैलने की वजह से वायु प्रदूषण की स्थिति खराब हो गई है। आग बुझ भी गई तो आगामी कई दिनों से इसके धुएं से दिल्ली के साथ एनसीआर में भी वायु प्रदूषण के हालात खराब ही रहेंगे।