दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लगी आग
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले सप्ताह के दौरान तकरीबन रोजाना आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामले में बुधवार सुबह बाहरी दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। वहीं, इसकी सूचना मोबाइल फोन के जरिये दिल्ली के दमकल कर्मियों को दी गई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।आग बहुत बड़ी नहीं थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों ने तत्काल उस पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।आग कोर्ट रूम 210 में लगी, जिससे कुछ अहम कागजात और फर्नीचर जल गया। आग लगने के बाद से आम लोगों का कोर्ट में प्रवेश रोक दिया गया है।