दिल्ली में फर्जी विंग कमांडर गिरफ्तार
नई दिल्ली । फर्जी विंग कमांडर बनकर पालम एयर फोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे आरोपित को एयर फोर्स के जवानों ने पकड़ लिया। दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मलकागंज के विनायक चड्ढा के रूप में हुई है। वह सुरक्षा के पहले घेरे को पार कर दूसरे घेरे में पहुंच गया था। उसके पास से पांच फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली कैंट थाना पुलिस को बुधवार दोपहर को जानकारी मिली थी कि एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को जवानों ने पकड़ा है। वह खुद को सेवानिवृत्त विंग कमांडर बता रहा था और सुरक्षा के पहले घेरे को पार कर दूसरे घेरे में घुसने की कोशिश कर रहा था। जवानों को उस पर शक हुआ तो उसके दस्तावेज चेक किए, जो फर्जी निकले। दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह एयरफोर्स स्टेशन परिसर स्थित अस्पताल में इलाज कराना चाहता था। इसी वजह से उसने फर्जी पहचान पत्र बनवाया व उसी के आधार पर अंदर घुसने की कोशिश की। हालांकि पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि आरोपित सशस्त्र बलों के जाली दस्तावेज बनाकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल तो नहीं है। वह पहले कितनी बार ऐसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुस चुका है।