इंदिरापुरम की शिप्रा रिगालिया हाइट सोसायटी में सीए के घर पर ED की छापेमारी
गाजियाबाद के इंदिरापुरम की शिप्रा रिगालिया हाइट सोसायटी में रहने वाले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम बुधवार सुबह छापा मारने के लिए पहुंची है। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी की रिगालिया हाइट्स में रहने वाले सीए समर त्रेहान के फ्लैट नम्बर -1306 में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। टीम के पहुंचने से पहले ही समर अपने परिवार के साथ फ्लैट बंद कर फरार हो गया।
टीम सुबह करीब 6.00 से 7.00 बजे के करीब पहुंची, वहां ताला तोड़कर टीम ने फ्लैट में जांच शुरू की, जोकि अभी तक जारी है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक समीर त्रेहान घर से ही सीए का काम करते थे। वह कालेधन को विभिन्न स्थानों पर लगाकर सफेद करने का काम करते थे। एक कंपनी की ब्लैक मनी को उन्होंने ह्वाइट किया था। यहीं से ईडी को समीर त्रेहान के बारे में जानकारी मिली और अब जांच शुरू हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि समीर ने पिछले ढाई साल से सोसायटी का मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं किया है। लोगों में यह भी चर्चा है कि समीर ने दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट भी खरीदे हैं। इसके अलावा सोसायटी की पार्किंग में उनकी 4 से 5 गाड़ियां भी खड़ी हुई हैं।