भारत के सर्विस सेक्टर्स की एक्टिविटी में काफी सुधार हुआ है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेस पीएमआई बिजनेसेस एक्टिविटी इंडेक्स  के मुताबिक मई महीने में भारत के सर्विसेस सेक्टर की एक्टिविटी पिछले 11 साल में सबसे मजबूत स्तर पर रही है। हालांकि, इस दौरान इस सेक्टर पर बढ़ती लागत का भी दबाव देखने को मिला है। मई में 11 सालों में सर्विस सेक्टर्स में सबसे मजबूत दर से विस्तार हुआ है, जो कि नए कारोबार में बढ़ोतरी के कारण संभव हो सका है। पिछले कुछ सालों में इनपुट लागत में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। यह जानकारी मंथली सर्वे में शुक्रवार को सामने आई। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अप्रैल में 57.9 से बढ़कर मई में 58.9 हो गया। लगातार 10वें महीने में बढ़ती उत्पादन लागत के बावजूद मई में सबसे ज्यादा हुई सर्विस सेक्टर की ग्रोथ दर्ज की गई है। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एसोसिएट डायरेक्टर इकोनॉमिक्स पोलियाना डीलीमा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने से सर्विस सेक्टर्स में काफी वृद्धि हुई है। मई में 11 सालोंं में व्यावसायिक गतिविधि सबसे तेज गति से बढ़ी है, जो जुलाई 2011 के बाद से नए ऑर्डर में सबसे तेज उछाल होने के कारण संभव हुआ है।