ग्रेनाइट कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों ठगे
आर्थिक अपराधा शाखा ने राजस्थान में ग्रेनाइट कारोबार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले 70 वर्षीय जालसाज को शाहदरा से उसके सहयोगी समेत गिरफ्तार किया है। एक मामले में वांछित सहयोगी की सीबीआई को तलाश थी। उसे सीबीआई को सौंप दिया गया है। जालसाज अदालत से भगोड़ा करार था और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पिछले सात साल से से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में घूम रहा था। वह संपत्ति के फर्जी कागजात बैंकों में गिरवी रखकर करोड़ों की ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ सीबीआई सहित अन्य जगहों पर ठगी के चार मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। शाखा की संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज की पहचान वसंत विहार निवासी प्रदीप पालीवाल के रूप में हुई है।