बार में तैनात नहीं होंगे बाउंसर
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में संचालित बार में अब बाउंसरों की तैनाती नहीं होगी। सभी बार संचालकों को ग्राहकों से संयमित व्यवहार रखने का भी निर्देश दिया गया है। बार में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना भी अनिवार्य होगा।ज्ञात हो कि नोएडा स्थित गार्डन गलेरिया माल के लास लेमंस पब में तीन दिन पूर्व बाउंसरों ने पीट-पीटकर बृजेश कुमार राय नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। घटना ने बाद बैठक कर आबकारी विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल महेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिले के बार मालिकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिले में संचालित 83 बार संचालकों ने हिस्सा लिया।महेंद्र सिंह ने कहा कि बार में एक ग्राहक की बाउंसरों द्वारा पीट-पीट कर हत्या की घटना निंदनीय है। आगे इस प्रकार की कोई घटना हो, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि किसी भी बार में बाउंसरों को नहीं रखा जाएगा। बार में जो ग्राहक आते हैं उनके कर्मचारी उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।