पुलिस कर्मी को ब्लैकमेल करना पड़ा महंगा
गुरुग्राम | ट्रैफिक पुलिस के एक हवलदार को रिश्वत लेने के नाम पर ब्लैकमेल कर कथित तौर पर एक लाख रुपये मांगने के आरोप में दिल्ली के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के गांव बेगमपुर निवासी दीपक, सत्येंद्र व रोहिणी के सेक्टर-छह निवासी अशोक के रूप में हुई है।ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक हवलदार को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए की वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को अपराध शाखा डीएलएफ फेज-चार ने बुधवार शाम को सेक्टर-42 चौक के पास से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी, हवलदार से एक लाख रुपये लेने के लिए आए थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ सुशांतलोक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।